गिरिडीह में पत्रकारों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, टोल टैक्स संवेदक पर कार्रवाई की मांग
गिरिडीह में पत्रकारों पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, टोल टैक्स संवेदक पर कार्रवाई की मांग
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कार्यवाई का दिया आश्वासन
डीजे न्यूज, गिरिडीह: जिले में पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में गिरिडीह प्रेस क्लब के सदस्यों ने टावर चौक पर सांकेतिक धरना दिया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने धरने का नेतृत्व किया, जबकि संचालन महासचिव अरविंद कुमार ने किया। धरने में बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे, जिनमें लक्ष्मी अग्रवाल, अविनाश प्रसाद, आलोक रंजन, अंजनी सिन्हा, अभिषेक सहाय, और अन्य कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे।
यह धरना टोल टैक्स संवेदक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया गया। बताया गया कि हाई कोर्ट ने टोल टैक्स वसूली पर रोक लगा दी थी, फिर भी नगर निगम के टोल टैक्स पॉइंट से वसूली जारी थी। कवरेज के दौरान पत्रकार अमरनाथ सिन्हा और उनके साथियों पर हमला किया गया। घटना में चार लोगों की गिरफ्तारी तो हुई, लेकिन संवेदक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके विरोध में पत्रकारों ने धरना दिया।
धरने की सूचना पाकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू मौके पर पहुंचे। उन्होंने संवेदक के खिलाफ उचित कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
प्रेस क्लब के सदस्यों ने प्रशासन से अपील की है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।