गोवंश की रक्षा करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी : ढुलू महतो
गोवंश की रक्षा करना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी : ढुलू महतो
डीजे न्यूज, धनबाद : गोवंश की रक्षा और इसकी सुरक्षा करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। गोवंश बचेगा तो देश बचेगा। यह बातें विधायक ढुलू महतो ने कहीं। श्री गंगा गौशाला कतरास- करकेन्द के परिसर में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक ने कहा कि गौ माता का दूध अमृत के समान है। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आने की अपील की। गौशाला में आयोजित सभी कार्यक्रमों में पूरे राज्य की जनता को आमंत्रित कर इसे सफल बनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को भव्य शोभा एवं कलश यात्रा, 28 नवंबर को शाम 5 बजे वार्षिक अधिवेशन, विराट कवि सम्मेलन शाम 7 बजे से आयोजित की गयीं है। 21 नवंबर से 27 नवंबर तक राष्ट्रीय संत डॉ दुर्गेशाचार्य जी महाराज के द्वारा शिव महापुराण कथा प्रतिदिन शाम 3:00 बजे से आयोजित है। प्रेस वार्ता में गौशाला के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, महासचिव महेश अग्रवाल, सचिव दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता डीएन चौधरी, सुमित खंडेलवाल, दिलीप अग्रवाल, कमलेश सिंह, डॉ स्वतंत्र कुमार, पंकज सिन्हा, अजय हेलीवाल, विष्णु चौरसिया, कृष्ण कन्हैया राय आदि उपस्थित थे।