पौधारोपण कर पर्यावरण को करें संरक्षित : नमन प्रियेश लकड़
पौधारोपण कर पर्यावरण को करें संरक्षित : नमन प्रियेश लकड़
स्कूलों में 20 जुलाई तक लगाए जाएंगे एक लाख पौधे : जिला शिक्षा अधिकारी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक करते हुए पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में मिशन लाइफ के सभी सात पैरामीटर पर विशेष चर्चा करते हुए कार्य योजना तैयार कर इस दिशा में कार्य करने के लिए दिशा निर्देश दिया। इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दी कि मिशन लाइफ एवं इको क्लब के तहत 20 जुलाई तक विद्यालयों में एक लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें सभी प्राथमिक विद्यालयों में कम से कम 10 पौधे, सभी माध्यमिक विद्यालयों में कम से कम 20 पौधे तथा सभी हाई स्कूलों में कम से कम 30 पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल एक लाख पौधा रोपण किया जाना है। मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण में एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक के पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों का उपयोग करके, जिम्मेदार पर्यटन, अपशिष्ट का निपटारा, जल और जैव विविधता संरक्षण, और एक स्थायी जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया और इसके माध्यम से एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया।