बेटी की शादी की सामग्री समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख

0
IMG-20240610-WA0042

बेटी की शादी की सामग्री समेत डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख

राजधनवार के दलदल गांव में घटी आगलगी की घटना

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार के ग्राम दलदल में अहमद अंसारी के घर सोमवार कोआग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जलकर क्षतिग्रस्त ही गयी। मिली जानकारी के अनुसार इसी माह 25 जून को अहमद अंसारी की बेटी की शादी है। शादी के लिए खरीदे गए सारे समान भी आग में जल कर रख हो गए। धनवार से अग्निशमन टीम व ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 4 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

तब तक लगभग डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर बर्बाद हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलने पर जिला परिषद सदस्य उदय कु सिंह, माले नेता सुनील कुमार यादव, बासुदेव यादव, संजय यादव, रामू यादव, पूर्व मुखिया बदरी महतो, वर्तमान मुखिया असगर इमाम, कुंदन कुमार, रोजगार सेवक हरिहर साव, सगीर खान, सुदामा यादव, अरविंद यादव, मुमताज अंसारी, सलामत मियां, संजय यादव, नंदलाल यादव आदि वहां पहुंच पीड़ित को सांत्वना दिया। नेताओं ने सरकार से क्षति-पूर्ति मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *