एक-एक शक्ति केंद्र को गोद लेंगे ग्रामीण भाजपा के प्रमुख नेता

0

एक-एप्रमंडलीय बैठक के निर्णयों को लागू करने के लिए ग्रामीण भाजपा ने की वर्चुअल बैठकक शक्ति केंद्र को गोद लेंगे ग्रामीण भाजपा के प्रमुख नेता

डीजे न्यूज, धनबाद : उतरी छोटानागपुर प्रमंडलीय बैठक के निर्णय के अनुपालन में सोमवार को भाजपा धनबाद ग्रामीण जिला के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल प्रभारी, मोर्चा के जिला अध्यक्ष एवम महामंत्री मंडल टोली के संयोजक/सह संयोजक एवम शक्ति केंद्र के संयोजक/सह संयोजक की वर्चुअल बैठक हुई।

बैठक का विषय प्रवेश कराते हुए जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने प्रमंडलीय बैठक के मार्गदर्शन को विस्तार से बताया। जबकि जिला प्रभारी मनोज महतो बाजपेयी ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से 10 जुलाई तक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए भागीदार बनने का आग्रह किया।

 

बैठक में लिए गए कुछ अहम निर्णय

 

सभी जिला कार्यसमिति के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के संयोजक ,सह संयोजक, पार्टी के वरिष्ठ नेतागण स्वयं से एक शक्ति केंद्र को गोद लें और 10 जून तक उक्त शक्ति केंद्र में निम्न कार्यों को पूरा करें।

 

एक शक्ति केंद्र में कमसे कम 200 घरों में पर्चा वितरण करें और बूथवार सरल एप में फोटो अपलोड करें।

 

एक शक्ति केंद्र में 200 लोगों से 9090902024 पर मिस कॉल कराएं और उसका भी तस्वीर सरल एप में लोड करें।

 

समाज के चिह्नित कमसे कम 2-3 विशिष्ट व्यक्तियों को उस शक्ति केंद्र में पुस्तक, पुष्पगुच्छ, माला और अंग वस्त्र देकर उनके घर में सम्मानित करें। साथ ही साथ उनका नाम, फोन नम्बर और विशिष्टता का क्षेत्र लिखते हुए फोटो सरल एप में लोड करें।

 

लाभार्थी के साथ फोटो लेकर सरल एप में लोड करें। इसके अलावे छूटे हुए बूथ निर्माण का कार्य को भी संबंधित बूथ में पूरा करना है। जिले में आजीवन सहयोग निधि का कूपन और रशीद भी काटकर 8 जुलाई तक जिले में जमा करना है।

 

मैने आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास व्यक्त किया कि उपरोक्त सभी कार्य निश्चित समय सीमा में उपरोक्त अपेक्षित गोद लेने वाले लोग इसे पूरा करेंगें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *