साकार मास ज्वाइंट वेंचर कंपनी के 500 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा
साकार मास ज्वाइंट वेंचर कंपनी के 500 मीटर परिधि में निषेधाज्ञा
लोयाबाद के बांसजोड़ा में संचालित है आउटसोर्सिंग कंपनी
डीजे न्यूज, धनबाद: रैयतों के द्वारा नियोजन व मुआवजा की मांग को लेकर बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र अंर्तगत बांसजोड़ा कोलियरी में संचालित साकार मास ज्वाइंट वेंचर कंपनी में आज यानी मंगलवार को अनिश्चितकालीन चक्का जाम आहुत किया गया है। इधर आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत कर्मी इस बंदी का विरोध करने के मुड में है। दोनों पक्षों के बीच टकराव की संभावना को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने साकार मास ज्वाइंट वेंचर कंपनी के चारों तरफ 500 मीटर की परिधि में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। निषेधाज्ञा के जारी होने के उपरांत उक्त क्षेत्र में पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का आंदोलन के उद्देश्य से एकत्रित होना, किसी प्रकार का धरना, रैली, सभा, प्रदर्शन, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने, हरवे, हथियार एवं अग्नियास्त्र के साथ चलने अथवा उसके प्रयोग करने पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध कार्य पर उपस्थित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, कंपनी के पदाधिकारी एवं कर्मियों, प्रतिष्ठान के कार्य से आने वाले छोटे एवं बड़े वाहन पर लागू नहीं रहेगा। इसी प्रकार विद्यार्थियों के शिक्षण संस्थान में आने-जाने या व्यक्तियों के उक्त क्षेत्र से होकर अन्य कार्यों में आने-जाने अथवा उक्त क्षेत्र से शव यात्रा, वैवाहिक एवं धार्मिक कार्य से जाने वाले लोगों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा। यह प्रतिबंध सिखों के कृपाण धारण, नेपालियों के खुखरी धारण करने पर भी लागू नहीं होगा।