परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में रहेगी निषेधाज्ञा

0
IMG-20230313-WA0006

डीजे न्यूज, धनबाद  : मंगलवार, 14 मार्च 2023, से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटरमिडिएट परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन ने व्यापक और पुख्ता तैयारियां की है।

14 मार्च को सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक 28794 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे। वहीं दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:20 बजे तक 26334 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे। मैट्रिक की परीक्षा 3 अप्रैल 2023 तक व इंटरमिडिएट परीक्षा 5 अप्रैल 2023 तक चलेगी।

मैट्रिक परीक्षा के 103 तथा इंटरमिडिएट परीक्षा के 88 सेंटरों के लिए 191 पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 72 उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मैट्रिक की परीक्षा के लिए धनबाद में 17, झरिया 16, बलियापुर 9, गोविंदपुर 11, टुंडी 10, निरसा, एगारकुंड व कलियासोल में 17, बाघमारा में 15 तथा तोपचांची में 8 पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है।

वहीं धनबाद में 6, झरिया 5, बलियापुर 3, गोविंदपुर 4, टुंडी 4, निरसा, एगारकुंड व कलियासोल में 7, बाघमारा में 6 तथा तोपचांची में 2 उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए धनबाद में 22, झरिया 15, बलियापुर 6, गोविंदपुर 8, टुंडी 5, निरसा 13, बाघमारा 15 तथा तोपचांची में चार पर्यवेक्षक सह स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा उड़नदस्ता सह गश्ती दल के लिए धनबाद में 7, झरिया 4, बलियापुर 3, गोविंदपुर 4, टुंडी 3, निरसा 6, बाघमारा 6 तथा तोपचांची में 2 दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी प्रतिनियुक्त उड़नदस्ता सह गश्ती दल दंडाधिकारी को प्रत्येक दिन परीक्षा समाप्ति के बाद परीक्षा केंद्र से ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिकाओं के पैकेट प्राप्त कर अपनी देखरेख एवं पुलिस अभिरक्षा में बज्रगृह सह जिला नियंत्रण कक्ष (राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद) में हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया है।

13 मार्च 2023 की रात्रि 12 बजे से परीक्षा के प्रत्येक तिथि से परीक्षा समाप्ति तक के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा रहेगी।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *