74 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में निषेधाज्ञा 

0
Screenshot_20240920_150229_Google

74 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में निषेधाज्ञा 

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जे.जी.जी.एल.सी.सी.ई.) जिले के 74 परीक्षा केन्द्रों पर 21 सितंबर (शनिवार) एवं 22 सितंबर (रविवार) को तीन पालियों में आयोजित की जाएगी।

अनुमंडल दंडाधिकारी उदय रजक ने कदाचारमुक्त तथा शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन कराने के लिए 21 सितंबर एवं 22 सितंबर को जिले के सभी 74 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर परिक्षेत्र में परीक्षा अवधि तक भा.ना.सु.सं. की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। निषेधाज्ञा के दौरान परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के अगल-बगल अनावश्यक भीड़ लगाना, अवैध रूप से मटरगश्ती करना, ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग एवं अनाधिकृत रूप से हथियार लेकर चलने तथा कदाचार से संबंधित किसी प्रकार की गतिविधि एवं वस्तु का उपयोग करने आदि पर प्रतिबंध रहेगा। यह निषेधाज्ञा 21 सितंबर एवं 22 सितंबर को परीक्षा अवधि में लागू रहेगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *