प्रो. शंकर रवानी ने बच्चों को दी गुड एवं बेड टच की जानकारी

0

प्रो. शंकर रवानी ने बच्चों को दी गुड एवं बेड टच की जानकारी 

होली मदर्स एकेडमी में बाल यौन प्रताड़ना एवं बाल विवाह पर सेमिनार आयोजित

विद्यार्थी व शिक्षकों को बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की दिलाई शपथ 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : होली मदर्स एकेडमी फुलवार में बुधवार को आयोजित बाल विवाह एवं बाल यौन प्रताड़ना के खिलाफ जागरूकता अभियान में बच्चों को गुड टच बेड टच की जानकारी दी

गई। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थी व शिक्षकों को बाल विवाह मुक्त भारत निर्माण की शपथ दिलाई गई। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित सेमिनार में न्यायपीठ बाल कल्याण समिति बोकारो के अध्यक्ष प्रो. शंकर रवानी ने कहा कि बाल विवाह को समाप्त करने के लिए सभी वर्गो को आगे आना होगा। बाल विवाह नहीं करने तथा किसी को करने नहीं देने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि बच्चे हमारे समाज के भविष्य हैं। बच्चों के साथ पूरा सिस्टम खड़ा है। जागरूकता से ही समाज को बाल विवाह एवं यौनिक हिंसा से बचाया जा सकता है। उन्होंने बाल विवाह अधिनियम एवं पॉक्सो अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी। झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के विनोद महतो एवं बेला कुमारी ने कहा कि बाल विवाह मुक्त समाज बनाने के लिए धनबाद के 150 गांव में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्राचार्य मानस घोषाल, पवित्र आचार्य, अनुज कुमार झा, शिपाली भद्रा, सुप्रियो चटर्जी, संजय कुमार झा, राजेश कुमार ठाकुर, मुस्कान कुमारी, विद्याधर तिवारी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *