स्वर्ण जयंती के अवसर पर कतरास में निकाली गई शोभा यात्रा

0
IMG-20240605-WA0035

स्वर्ण जयंती के अवसर पर कतरास में निकाली गई शोभा यात्रा

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : शहर के सिनेमा रोड स्थित श्री श्री पंचगढ़ी काली मंदिर के स्वर्ण जयंती के अवसर पर बुधवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। काली मंदिर परिसर से यात्रा शुरू हुई जो नर्मदेश्वर मंदिर होते हुए शहर का भ्रमण करते हुए कतरी नदी के तट पर स्थित सूर्य मंदिर पहुंची।

शोभा यात्रा में हज़ारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल थे। सूर्य मंदिर परिसर से श्रद्धालु वापस उसी रास्ते से नगर भ्रमण करते हुए काली मंदिर पहुंचे। यात्रा में शामिल श्रद्धालु नाचते झूमते चल रहे थे। इस दौरान शंखध्वनि से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा। यात्रा में बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा, डॉ शिवानी झा, अधिवक्ता सोमनाथ चटर्जी, निवर्तमान  पार्षद विनायक गुप्ता,  जागो संस्था के प्रमुख चुन्ना यादव, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव समीर पाल, सुब्रत हजरा, लखी नारायण भट्टाचार्य, बबलू बनर्जी, जयंतो घोष, माणिक दास, मोहन सरकार, प्रफुल्ल घोष, अनिल घोष, तपन राय, निर्मल होड़, अनिर बांध, संदीप तपाधर, विजय चक्रवर्ती, अरुप भट्टाचार्य, लालू चटर्जी, गौतम मंडल आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *