शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू
डीजे न्यूज, रांची : प्राथमिक शिक्षा निदेशक दिलीप कुमार टोप्पो ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों से शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर प्रस्ताव मांगा है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने हाल ही में इसे लेकर शिक्षकों की स्थानांतरण नीति में संशोधन किया है। इसके तहत पति पत्नी के आधार पर, असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों तथा महिला एवं दिव्यांग शिक्षकों का अंतर जिला स्थानांतरण प्राथमिकता के आधार पर होगा। इससे उनका गृह जिला में भी पदस्थापन हो सकेगा। स्थानांतरण को लेकर शिक्षकों से आनलाइन आवेदन जिला स्तर पर लिए जाएंगे। जिला शिक्षा स्थापना समिति के अनुमोदन पर प्रस्ताव प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा। निदेशालय के अनुमोदन पर जिला स्तर पर स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।