ऑन द स्पॉट समस्याओं का होगा समाधान : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20231122-WA0023

ऑन द स्पॉट समस्याओं का होगा समाधान : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर सम्पूर्ण राज्य में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार
का तीसरा चरण 24 नवम्बर से 26 दिसम्बर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर बुधवार को समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी पंचायतों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित अधिकारियों एवं प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि आम जन मानस की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करें। साथ ही कैम्प में आम जनमानस के सुविधा को देखते हुए सभी योजनाओं से जुड़े अलग-अलग स्टॉल लगाने के साथ-साथ संबंधित विभाग से जुड़े कर्मचारी व कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति करेंगे। ताकि लोगों के समस्याओं के समाधान कैम्प के माध्यम से किया जा सके।

अर्हता प्राप्त सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के लाभ से अच्छादित किया जायेगा

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर और वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर राज्य सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आमजनों को दिया जायेगा। अर्हता प्राप्त सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं के लाभ से अच्छादित किया जायेगा। इस दौरान सभी पंचायतों में आवश्यक रूप से एक शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही साथ विभिन्न जगहों पर भी विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों में लाभ देने के साथ-साथ सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी दी जायेगी। साथ ही लोगों के समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करते हुए उसका त्वरित ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया जायेगा।

राज्य सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिकता

उपायुक्त ने विभागीय अधिकारियों से अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे मयूटेशन, भूमापी, लगान रसीद तथा ऑनलाईन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा (सीएफआर) और व्यक्तिगत वन पट्टा (आईएफआर) के लिए संबंधित एफआरसी के आवेदन, आम जनों से सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े परियोजनाओं के लिए आवेदन लिए जायेंगे। इसके साथ-साथ सर्वजन पेंशन, सावित्री बाई फुले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिक पंजीकरण के वर्तमान स्थिति की जानकारी भी उपयुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों से लेते हुए कार्य में गति देने का निर्देश दिया।

ऑन-द-स्पॉट परिसंपत्ति व सरकारी लाभ दिया जाएगा

उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक शिविर में “कल्याण मंच” स्थापित किया जायेगा, जिसके माध्यम से शिविर में ही लाभुकों के बीच योजनाओं से संबंधित लाभों / परिसम्पतियों का वितरण किया जायेगा। स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र शिविरों में बाँटा जायेगा। प्रत्येक शिविर में छात्र छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया जायेगा। SHG / क्लस्टर सदस्यों के बीच ID कार्ड का वितरण, धोती-साड़ी लुंगी व कंबल का वितरण किया जायेगा।

ऑन-द-स्पॉट शिकायत निवारण प्रत्येक शिविर में प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर पंजीकृत किया जायेगा। आवेदनों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट निवारण करते हुए समाधान / निष्पादन कागजात के साथ आवेदक की तस्वीर पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। आवेदनों की प्राप्ति तथा ऑन-द-स्पॉट लाभों के वितरण की जानकारी भी पोर्टल में अपडेट करना अनिवार्य होगा। राजस्व अभिलेखों में संशोधन / आय / जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र में यथावश्यक संशोधन और आधार / राशन कार्ड में संशोधन से संबंधित आवेदनों पर ऑन-द-स्पॉट निवारण / समाधान करने की प्राथमिकता दी जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *