बाल श्रम कराने वालों पर करें प्राथमिकी : नमन प्रियेश लकड़ा
बाल श्रम कराने वालों पर करें प्राथमिकी : नमन प्रियेश लकड़ा
सभी प्रखंडों में छापामारी अभियान चला बच्चों को मुक्त कर स्कूलों में नामांकन कराने का निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : बाल श्रम उन्मूलन अभियान को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने टॉस्क फोर्स को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि बाल श्रम अपराध है। सभी प्रखंडों में बाल श्रम को ले जून माह में नित्य दिन छापामारी अभियान चलाकर बच्चों को मुक्त कराएं। साथ ही दोषी नियोजकों पर प्राथमिकी करें। उन्होंने बच्चों को सिर्फ विमुक्त कराने ही नहीं उसके नियोजन पर भी जोर देते हुए निर्देश दिया कि सभी बच्चों के पुनर्वास के लिए आवासीय विद्यालय में नामाकंन कराएं। साथ ही उनके अभिभावकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाएं। साथ ही सभी कार्यालय प्रधान, उनके कर्मी, मुखिया, जनप्रतिनिधियों से बाल श्रम नहीं करवाने का अंडर टेकिंग लेकर हस्ताक्षर करवाने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त, सहायक श्रमायुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, और जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की टीम शामिल थी।