टुंडी के नौहाट की बेटी प्रिया ने नीट में लहराया परचम

0
IMG-20240606-WA0058

टुंडी के नौहाट की बेटी प्रिया ने नीट में लहराया परचम 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : ऑल इंडिया नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नीट) की परीक्षा 2024 हासिल कर टुंडी नौहाट की बेटी प्रिया कुमारी ने अपने पिता जयप्रकाश भगत, माता सुनीता देवी व अन्य परिजनों समेत टुंडी जैसे सुदूर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रिया कुमारी ने ऑल इंडिया रैंक में 6489 तथा कैटिगरी रैंक 2559 हासिल की है। प्रिया कुमारी ने टुंडी जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्र का नाम धनबाद जिले ही नहीं बल्कि देश भर में मान बढ़ाया है। प्रिया की सफलता पर गांव में रहने वाले परिजनों में खुशी व्याप्त है। प्रिया की सफलता पर गांव में उनके जानने वालों ने मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *