सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए प्राइवेट स्टूडेंट्स शनिवार से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 मे शामिल होने को इच्छुक प्राइवेट स्टूडेंट्स 17 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। 10वीं और 12वीं क्लास के विद्यार्थी जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई की ओर से इस परीक्षा का आयोजन फरवरी, मार्च, अप्रैल 2023 के महीने में कराया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करते वक्त विद्यार्थी ध्यान रखें कि वे केवल उन्हीं विषयों का चुनाव कर सकते हैं, जो बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए फॉर्म भरने के लिए बोर्ड द्वारा तय शुल्क का भी भुगतान करना होगा। विषयवार सूची, रजिस्ट्रेशन शुल्क आदि जानकारी के लिए उम्मीदवार सीबीएसई द्वारा जारी नोटिस देख सकते हैं। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा। सीबीएसई के वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध नोटिस रिगार्डिंग सबमिशन ऑफ एग्जाम फॉर्म्स बाय प्राइवेट स्टूडेंट लिंक पर जाएं एवं सभी उपलब्ध जानकारी को ध्यान से पढ़े एवं रजिस्ट्रेशन करे। विद्यार्थी यह भी ध्यान रखें कि फॉर्म भरते वक्त वह सही एवं स्पष्ट जानकारी भरें ताकि दिक्कतों का सामना न करना पड़े।