सेंट्रल जेल के बंदी आकषर्क रूप बनाकर शिव के बरात मे हुए शामिल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : कारावास में रह रहे बंदियों ने इस महाशिवरात्रि को यादगार बना दिया। सेंट्रल जेल में बंदियों ने न सिर्फ भगवान शिव की पूजा की बल्कि पूरे विधि विधान से भगवान शिव विवाह समारोह को मनाया। सेंट्रल जेल प्रांगण में बने मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। बंदी भगवान शिव के बराती बनने के लिए बहुमुखी रूप में कोई भूत पिशाच तो कोई देवी देवता व सिंह आदि जानवर बने थे। इस दौरान बंदी भक्ति भाव से भजन कीर्तन करते रहे। सभी बन्दी भक्ति गीत पर नाचते गाते रहे। साथ ही एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया।बंदियों ने शिवरात्रि पर शपथ लिया कि जेल से बाहर आने पर जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएंगे।शिवरात्रि पर बंदियों के लिए प्रासधी, पूजन सामग्री की व्यवस्था की जेल प्रशासन ने की है।इस बारे में जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि बंदी महाशिवरात्रि पर भक्ति भाव से पूजन में शामिल हुए। उपवास में रहने वाले बंदियों के लिए अलग से फलाहार की व्यवस्था की गई है। पूजा समारोह में भाग लेने वाले बंदियों में हिंदूवादी नेता विभाकर पांडेय, रमेश मंडल,मिथिलेश मंडल,राजेश राय,सुमन मरांडी,उमेश गिरि आदि शामिल थे।