अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लभ पहुंचाएं : प्रधान सचिव

0
IMG-20221020-WA0022

डीजे न्यूज, धनबाद :
वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह गुरुवार को आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गोविंदपुर प्रखंड के बड़नवाटांड पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ने कहा कि सरकार की प्रत्येक जन कल्याणकारी योजना का लाभ राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना कार्यक्रम का उद्देश्य है। इसलिए यह कार्यक्रम राज्य के प्रत्येक पंचायत में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सीएमईजीपी, किसान क्रेडिट कार्ड, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना, फूलों झानो आशीर्वाद योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित सभी योजनाएं महत्वपूर्ण है। साथ ही कहा कि पहले पेंशन पाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। परंतु अब राज्य सरकार ने इस योजना से लक्ष्य की सीमा हटा दी है। अब प्रत्येक योग्य लाभुक को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। जिस कारण गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पांच से छह लाख अतिरिक्त लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहा है। सरकार ने निर्णय लिया है कि जनता के काम जनता के द्वार पर जाकर करेंगे। इसलिए हर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा सरकार की हर योजना कारगर है। अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं। सीएमईजीपी पर प्रकाश डालते हुए माननीय विधायक ने कहा योजना में स्वरोजगार करने के लिए 10 लाख से 25 लाख रुपए अनुदानित दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। युवा इसका लाभ ले।
विधायक ने शिविर समाप्ति के बाद जनप्रतिनिधियों को लेकर प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक करने, किस पंचायत में कितने आवेदन आए और कितने का निष्पादन हुआ, पर विचार करने तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश देने का आग्रह किया।

इस अवसर पर उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने दो चरणों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। धनबाद जिले में 12 से 22 अक्टूबर तक पहला चरण और दूसरा चरण 1 से 14 नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत 10 प्रखंड के 256 पंचायत व दो नगर निकाय के 78 वार्ड में 334 शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

उपायुक्त ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि इस साल 50,000 नए ग्रीन राशन कार्ड स्वीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 12 अक्टूबर से अब तक 65000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें से 50% आवेदनों का निष्पादन हुआ है। शेष का निष्पादन प्रक्रियाधीन है। कार्यक्रम की राज्य स्तर पर निगरानी रखी जा रही है। कहा कि कार्यक्रम में सभी विभाग के स्टाल लगे हैं। लाभुक जिस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उस स्टाल पर आवेदन जमा करें।

76 लाभुकों के बीच किया योजना स्वीकृति का प्रमाण पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण

प्रधान सचिव, विधायक टुंडी व उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 10, ग्रीन राशन कार्ड के 8, दिव्यांग यंत्र वितरण व धोती साड़ी लूंगी योजना के 6 – 6, दीदी बाड़ी योजना, शिक्षा विभाग, अन्नप्रासन, गोद भराई व बीज वितरण के 5 – 5, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, केसीसी व पेंशन के 4 – 4, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, मनरेगा व श्रम विभाग के तीन – तीन लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र व परिसंपत्तियों का वितरण किया।

वहीं कार्यक्रम के दौरान एक ही परिवार के 3 लाभुकों को सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना व सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ मिला।

कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधान सचिव ने मिडिल स्कूल बड़नवाटांड के सामने 2.49 लाख रुपए की लागत से पोटो हो खेल विकास योजना से निर्मित खेल मैदान का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम स्थल पर जब प्रधान सचिव पहुंचे तब तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, निदेशक एनईपी इंदु रानी, अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, श्रम आयुक्त हरेंद्र कुमार सिंह, गोविंदपुर के बीडीओ व सीओ सहित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व अन्य गणमान्य लोग तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *