565 वोट लाकर प्रिंस बने बाल संसद के प्रधानमंत्री

0
Screenshot_20240510_193053_WhatsApp

565 वोट लाकर प्रिंस बने बाल संसद के प्रधानमंत्री

वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा में लोकतांत्रिक तरीके से हुआ बाल संसद का चुनाव

बच्चों ने कहा हमने मतदान कर लिया, क्या आप भी मतदान करोगे

डीजे न्यूज, डोरंडा, राजधनवार, गिरिडीह : लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े इस उद्देश्य से हर विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को डोरंडा के वीरेंद्र अयन प्लस टू उच्च विद्यालय में भी जागरूकता अभियान चला। संवैधानिक तरीके से होने वाले चुनाव को फॉलो करते हुए बाल सांसद का चुनाव छात्रों के बीच कराया गया। बाल संसद चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए कुल छह प्रत्याशियों ने पर्चा भरा।

फिर मतदान हुआ। बारी बारी से छात्र छात्राओं ने मतदान किया।

प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी प्रिंस कुमार सिंह ने 565 मत लाकर पद नाम कर लिया। वहीं जुगो कुमारी 515 लाकर दूसरे स्थान पर रही। वहीं 477 मत लाकर पुष्पा कुमारी तीसरे स्थान, 465 मत लाकर शालू कुमारी चौथा स्थान, 454 मत लाकर रुद्र प्रताप पांडेय पांचवा स्थान एवं 432 मत लाकर मुस्कान कुमारी छठे स्थान पर रही। चुनाव जीते विजेता छात्र प्रिंस कुमार सिंह व छात्रा जुगो कुमारी ने कहा कि विद्यालय विकास, छात्र- छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय के साथ स्वच्छ विद्यालय निर्माण उनकी प्रार्थमिकता होगी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य बिनोद प्रसाद यादव ने बताया कि विद्यालय में बाल संसद 2024 का चुनाव होना था तो ऐसे में लोकसभा चुनाव में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की सत प्रतिशत भागीदारी हो इसके लिए बच्चों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है। प्राचार्य बिनोद प्रसाद यादव के देख-रेख में रिटर्निंग ऑफिसर संजय कुमार ने प्रत्याशी नामांकन से लेकर मतगणना तक सक्रिय होकर कार्य किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने मतदान कर लिया, क्या आप भी मतदान करोगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *