प्रधानमंत्री 27 को छात्रों से करेंगे परीक्षा पर चर्चा, तैयारी में जुटी ग्रामीण भाजपा
डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 27 जनवरी को देश के विद्यार्थियों के बीच परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम की सफलता को लेकर धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा के जिला स्तर पर नियुक्त संयोजक मंडली की बैठक जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को हुई। बैठक में कार्यक्रम कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गयी। जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि देश के विद्यार्थियों के परीक्षा के पूर्व उत्पन्न तनाव को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्ष 2018 से परीक्षा पे चर्चा कर सीधे परीक्षार्थियों से जुड़ कर उनके मनोबल को बढ़ाया जा रहा है। बैठक में तय किया गया कि बीस जनवरी को गोविंदपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा जिसमें धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह पुरस्कार वितरण करेंगे । इसी तरह सत्ताइस जनवरी को टुंडी के रतनपुर स्थित स्वरूप सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा प्रसारण छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ देखा जायेगा। बैठक में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जिला संयोजक रतिरंजन गिरि, सह संयोजक फिरोज दत्ता, सुरजीत चंद्रा, जग्गू साव, राजेश सिंह आदि ने भाग लिया ।