प्रधानमंत्री ने किया विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, पिछड़ों को मिला सम्मान

0

प्रधानमंत्री ने किया विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, पिछड़ों को मिला सम्मान

मोदी के जन्मदिन पर ग्रामीण भाजपा ने मरीजों के बीच किया फल वितरण, नेशनल गेम्स की खिलाड़ी दीपशिखा के घर की मिट्टी का भाजपाइयों ने किया संग्रह 

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : 

देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा तेरह हजार करोड़ के प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि कांवेंसन का लोकार्पण भी किया। उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण धनबाद जिला ग्रामीण भाजपा ओबीसी मोर्चा की ओर से रविवार को हरदेवराम स्मृति भवन गोविंदपुर में दिखाया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना हाथों के हुनर ओर औजारों से परम्परागत काम करने वाले लोगों के लिए एक नयी आशा की किरण लेकर आयी है । उन्होंने नवनिर्मित यशोभूमि को देश के श्रमिकों को समर्पित किया। समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष सिंह ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना से देश के पिछड़े ओर परम्परागत रूप से विभिन्न प्रकार के काम करने वालों को बहुत लाभ होगा । लोहार, कुंभकार, बढई, शिल्पकार, मूर्तिकार आदि कामों को करने वाले गरीब एवं पिछड़े वर्गों के लोग इस योजना के तहत तीन लाख तक का लोन बिना किसी गारंटर के मात्र पांच प्रतिशत ब्याज ले सकेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह के कार्यों से जुड़े अठारह प्रकार के लोगों को समर्पित करते हुए अलग अलग डाक टिकट जारी कर उनको सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि आज टोकरी बनाकर अपनी आजीविका चलाने वाली बारह महिलाओं को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य देवनारायण प्रजापति ने कहा कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ ओबीसी समुदाय के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछड़ों को हक ओर सम्मान मिल रहा है। इससे बाद जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा के नेतृत्व में पूर्वी टुंडी निवासी भाजपा नेता विपिन दां एवं मुखिया खोमा मोदक की पुत्री दीपशिखा जिनका चयन 37 वें नेशनल गेम्स के लिए हुआ है के घर से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रह किया गया। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर यश्लोक अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष महादेव कुंभकार, संचालन उपाध्यक्ष तालेश्वर साव एंव धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री राजेश दास ने किया । कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, निताय रजवार, जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरि, बिपीन दां, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष जया कुमार, अमर मंडल, मोहन कुंभकार विक्रांत उपाध्याय, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, शकुंतला मिश्रा, भारती देवी, बलदेव महतो, राजेश चौधरी, बलराम साव, विजय रवानी, शंकर महतो, मंटू रवानी, राजकिशोर महतो, नवल सिंह चौधरी, अनूप साव,अनिल दास, संजीव सिंह, संगीत भट्टाचार्य आदि थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *