प्रधानमंत्री ने विडियो कान्फ्रेंसिंग कर 45 शहरों में 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
इस अवसर पर धनबाद रेल मंडल ने भी किया रोजगार मेले का आयोजन
डीजे न्यूज, धनबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुरुवार को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश भर के 45 शहरों में 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये । इस अवसर पर प्रधानमंत्री महोदय ने नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया ।
यह रोजगार मेला, रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की माननीय प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला, और रोजगार सृजन के लिए एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।
इसी कड़ी में, पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के धनबाद में रोजगार मेला समारोह का आयोजन किया गया जहां रेलवे के साथ-साथ अन्य मंत्रालयों के लिए नवनियुक्त कुल 239 कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इस अवसर अन्नपूर्णा देवी, केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, पशुपति नाथ सिंह, सांसद धनबाद एवं उपस्थित विधायक झरिया, बाघमारा, टुंडी एवं निरसा उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्रीगण द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस पहल के लिए कोटि-कोटि आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने नवनियुक्त कर्मियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामानाएं दीं ।
नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है।
विदित हो कि भारत आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है। इस अवसर पर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने एवं नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री की निरंतर प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है । प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार, रेलवे सहित अन्य सभी मंत्रालय एवं विभाग मिशन मोड में स्वीकृत पदों की मौजूदा रिक्तियों को भरने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में, रोजगार मेला के तहत पहले चरण में 75,000 दूसरेे चरण में 71,056 तथा तीसरे चरण में 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे और आज चौथे चरण में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं ।