टुंडी का गौरव बना इंटर साइंस का जिला टॉपर
टुंडी का गौरव बना इंटर साइंस का जिला टॉपर
टुंडी के छात्रों का इंटर परीक्षा में धनबाद जिले में बेहतर प्रदर्शन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : इंटर
विज्ञान संकाय की परीक्षा परिणाम में प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के छात्र गौरव कुमार धनबाद जिले में विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित टुंडी जैसे पिछड़े क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वहीं राहुल पंडित ने 460 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जबकि आदर्श कुमार 456 अंक लाकर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है। वहीं सृष्टि रानी ने 452 अंक लाकर जिले में छठा स्थान हासिल की है। जबकि शुभम कुमार 447 अंक लाकर जिले में नौंवा स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रिंस कुमार 446 अंक लाकर जिले में दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह प्लस टू उच्च विद्यालय टुंडी के टॉप 10 विद्यार्थी क्रमश गौरव कुमार 93%, राहुल पंडित 92%, आदर्श कुमार 91.2%, सृष्टि रानी 90.4%, रीना कुमारी 90.2%, शुभम कुमार 89.4%, प्रिंस कुमार 89.2%, अंकित कुमार गुप्ता 88.4%, अमृतेश सोनी 87.6% जबकि अंकित कुमार चौधरी ने 85.4% अंक लाकर परिजनों समेत विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्राचार्य अभिमन्यु कुमार समेत विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।