केयर फॉर सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष ने किया रक्तदान

0
IMG_20240515_163619

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: null; module: photo; hw-remosaic: false; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: HDR ; sceneMode: 2; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 50.0; aec_lux_index: 0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0; albedo: ; confidence: ; motionLevel: 0; weatherinfo: null; temperature: 44;

केयर फॉर सोसाइटी संस्था के अध्यक्ष ने किया रक्तदान

डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : नेशनल हाईवे नर्सिंग होम में बुचीदाढ़ी निवासी गर्भवती महिला गायत्री कुमारी भर्ती थी। जांचोंपरांत चिकित्सक ने रक्त की कमी के कारण महिला की स्थिति गंभीर बताया। महिला के परिजनों ने केयर फार सोसायटी के संस्थापक सदस्य आलोक गौतम से संपर्क किया।

आलोक की सूचना पर संस्था के अध्यक्ष नितेश महतो अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के लिए अपना खून दिया। परिजनों ने संस्था के प्रति आभार जताया। आलोक गौतम ने क्षेत्र के सभी जनता से खून देने के लिए प्रेरित किया, ताकि जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके। मौके पर संस्था रंजीत महतो, हीरा कुमार आदि उपस्थित थे।‌

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *