प्रेरणा शाखा व मानव सेवा संस्थान दुखिया महादेव मंदिर में लगाया सेवा शिविर

0
Screenshot_20240819_195146_WhatsApp

 

प्रेरणा शाखा व मानव सेवा संस्थान दुखिया महादेव मंदिर में लगाया सेवा शिविर

हजारों कांवरियों व श्रद्धालुओं ने जलपान व चिकित्सीय सुविधा का उठाया लाभ

डीजे न्यूज, गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह प्रेरणा शाखा और मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सावन के अंतिम दिन सोमवार को कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन दुखिया महादेव मंदिर के समीप किया गया। इस शिविर को मानव सेवा संस्थान के संरक्षक और भाजपा नेता विनोद सिन्हा ने प्रायोजित किया था। भोलेनाथ के हजारों भक्तों इस शिविर से लाभ उठाया।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच में सामाजिक सम्मान और आत्म सुरक्षा की प्रांतीय संयोजक एवं इस शिविर की संयोजिका रिया अग्रवाल में बताया कि झारखंड में मंच परिवार के संगठन में गिरिडीह प्रेरणा एकमात्र ऐसी महिला शाखा है जिसने अपने स्तर से कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था के अलावा साधारण चिकित्सा सुविधा एवं ब्लड प्रेशर जांच की व्यवस्था थी। रिया अग्रवाल ने बताया कि युवा मंच पूरे झारखंड में इस तरह के कई जनहित के कार्यक्रमों को करता रहा है।
शिविर में सेवा देने के लिए प्रेरणा शाखा की समस्त सदस्यों का भरपूर योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेरणा शाखा की पूर्व अध्यक्ष कविता राजगढ़िया, वरिष्ठ सदस्य वी बेला जालान संगीता, शाखा अध्यक्ष सोनू चौधरी, मारवाड़ी समाज के वरिष्ठ सदस्य राजेश उर्फ फैंटा जालान, युवा आकाश अग्रवाल के साथ अन्य लोगों भी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *