थाना प्रभारी से संपर्क करके तैयार करें वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट : डीसी

0

थाना प्रभारी से संपर्क करके तैयार करें वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट : डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद: आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में न्यू टाउन हॉल में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को वल्नरेबल मैपिंग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना प्रभारी से संपर्क करके ही वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट तैयार करेंगे। रिपोर्ट तैयार करते समय वहां की विधि व्यवस्था, अपराधिक घटनाएं, पूर्व के चुनाव में घटित घटनाएं, राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता, धन-बल का प्रभाव सहित बताए गए अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को ध्यान में रखकर समझदारी से रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि वल्नरेबल मैपिंग चुनाव प्रक्रिया की एक महत्वपूर्ण कड़ी है। करोड़ों लोगों को हमारी निर्वाचन प्रक्रिया पर भरोसा है। हम सब इस मजबूत व्यवस्था का एक अंग है। जिस प्रकार आपके योगदान से लोकसभा चुनाव सुचारू रूप से संपन्न हुए उसी प्रकार अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराना है। साथ ही उपायुक्त ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव से पूर्व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ तीन बार अपने मतदान केंद्रों का भ्रमण करने का निर्देश दिया। सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतदान के दिन की जिम्मेदारी, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट, मतदान के दिन की सुविधा, कतार मैनेजमेंट, मतदाता सुविधा पोस्टर का प्रदर्शन, पोलिंग स्टेशन लेआउट, वोटिंग कंपार्टमेंट, मतदान सामग्री की सीलिंग एवं पैकेजिंग, चुनाव के बाद की जिम्मेदारी सहित अन्य बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर  संतोष कुमार गुप्ता, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा मास्टर ट्रेनर दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा कुमार वंदन मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *