ईद मिलादुन्ननबी त्योहार मनाने की तैयारियां जोरों पर

0
IMG-20221008-WA0026

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : मुहम्मद साहब का जन्म दिवस ईद मिलादुन्ननबी मनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही है। रविवार को ईद मिलादुन्ननबी का जुलूस निकाला जाएगा। हर मुस्लिम मोहल्लों में रौनक ही रौनक है। इबादतगाहों को सजा दिया गया। कोरोना काल के बाद निकाला जा रहा मुहम्मदी जुलूस को लेकर युवाओं व बच्चों में काफी जोश खरोश देखा जा रहा। पुलिस भी ईद मिलादुन्ननबी का त्योहार के मौके पर निकाला जाने वाले जुलूस में विधि व्यवस्था संधारण के लिए तैयारियां की है। कई मुस्लिम मोहल्ले में गुंबद ए खिजरा बनाया जा रहा है। मुस्लिम कमेटी इलाका लोयाबाद के अन्तर्गत लोयाबाद पांच नंबर, सात नंबर, फिटखाद, लोयाबाद छः नंबर, बांसजोडा, मदनाडीह, कनकनी, सेंद्रा, लोयाबाद कोक प्लांट, पावर हाउस, पुटकी श्रीनगर आदि जगहों से जुलूस निकाला जाएगा। मुस्लिम कमेटी के द्वारा ईद मिलादुन्ननबी का जुलूस निकालने का समय और रुट तय कर दिया गया है। लोयाबाद मोड़ पर दिन के करीब नौ बजे सभी जुलूस पहुंचेगा। जुलूस यूको बैंक और मदनाडीह होते मदरसा अल जामेअतुल कादरिया अजीजूल उलूम के मैदान में पहुंचेगा। इस मैदान में सामूहिक दुआ का आयोजन किया गया है। दुआ में देश के अमन सलामती एकता व अखंडता तरक्की और गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआएं मांगी जाएगी। मुस्लिम कमेटी की 16 पंचायतों के पदाधिकारियों व सदस्यों की हुई बैठक में शांतिपूर्ण ईद मिलादुन्ननबी का जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया था । मदरसा के मोहतमिम जनाब मौलाना मुबारक हुसैन नईमी ने कहा कि आख़िरी पैगंबर नबी करीम मोहम्मद मुस्तफा (स) का वलादत (पैदाइश) का दिन है। इस दिन तमाम मुसलमान दुनिया में नबी के आने का जश्न मनाते हैं। उन्होंने लोगों से मदरसा मैदान में आयोजित सामूहिक दुआ में शिरकत करने की अपील की। कहा कि सामूहिक दुआ में अल्लाह के बारगाह जो भी मांग जाता है वह कुबूल मकबूल होता है।मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद महामंत्री असलम मंसूरी ने लोगों से एहतराम और अदब के साथ जुलूस निकालने की अपील की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *