पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारियों की हुई समीक्षा
पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारियों की हुई समीक्षा
डीजे न्यूज, धनबाद: विधानसभा निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक के दौरान चुनावी ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने अधीन कोषांग में काम करनेवालों की लिस्ट जल्द से जल्द पोस्टल बैलेट कोषांग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि आकस्मिक सेवा श्रेणी में आने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मियों का शत प्रतिशत मतदान होना चाहिए। उपायुक्त ने 85 से अधिक उम्र के नागरिक एवं दिव्यांग नागरिकों को आवश्यकता अनुसार होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु डेटा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों को अपने अपने कोषांग के कार्य दायित्व को ससमय पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।