टाटा मालकेरा में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में
टाटा मालकेरा में रावण दहन की तैयारी अंतिम चरण में
रविवार को जुटेगी हजारों की भीड़
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : यूं तो कतरास, सिजुआ, मालकेरा, रामपुर, भेलाटांड, देवग्राम, लकड़का, जोगता आदि जगहों पर पारंपरिक तरीके से दुर्गापूजा का आयोजन होता है, लेकिन टाटा मालकेरा चैतुडीह के पूजनोत्सव का एक अलग महत्व है। मालकेरा में रविवार की शाम आयोजित होने वाले रावण दहन का कार्यक्रम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है।
यहां वर्ष 1938 से पूजनोत्सव का आयोजन होता आ रहा है जबकि रावण दहन का शुभारंभ वर्ष 2010 में हुई थी। इस वर्ष भी रावण दहन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 40 फीट रावण के पुतला तथा आतिशबाजी की जिम्मेवारी बलियापुर के शमीम को दी ग ई है। मालकेरा फुटबाल मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास जगहों से लोगों की भारी भीड़ जुटती है।