मधुबन : महावीर जयंती को ले तैयारी पूरी, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

0

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : जैन धर्मावलंबियों के प्रसिद्व तीर्थस्थल मधुबन में गुरूवार को महावीर जयंती मनायी जायेगी जिसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है। इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तैयार कर ली गयी है। बताया जाता है कि महावीर स्वमाी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में महावीर जयंती मनाया जाता है। प्रतिवर्श चैत्र शुक्ल त्रयोदशी को महावीर जयंती मनाया जाता है। गुरूवार को भी महावीर जयंती को ले सुबह आठ बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी जिसमें स्कूली बच्चे एवं समाज के सदस्य शामिल होंगे। प्रभात फेरी के बाद अणिंदा पाश्र्वनाथ मंदिर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में शांतिधारा, अभिषेक, पालना झुलाई आदि का आयोजन किया जायेगा। वहीं शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस बाबत अनिन्दा पार्श्वनाथ के प्रबंधक सुधीर जैन ने बताया कि प्रातः सात बजे प्रभात फेरी निकाली जाएगी, उसके बाद मधुबन में विराजमान साधुओं का प्रवचन होगा। वहीं शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *