तीसरे व अंतिम चरण की मतगणना मंगलवार से, तैयारियां पूरी

0
FQPG3xOaIAE42XP

डीजे न्यूज, गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर तृतीय एवं चतुर्थ चरण में निर्वाचन के निमित्त प्रखंड धनवार, बिरनी, सरिया,बगोदर, डुमरी एवं पीरटांड़ में संपन्न मतदान की मतगणना 31 मई से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाना है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि जहां धनवार प्रखंड के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, पचंबा गिरिडीह, बिरनी, सरिया एवं बगोदर प्रखंड के लिए प्लस टू उच्च विद्यालय, बगोदर एवं डुमरी, पीरटांड़ प्रखंड के लिए झारखंड इंटर कॉमर्स कॉलेज, डुमरी में मतगणना की जानी है। इसी आलोक में धनवार प्रखंड के 504 मतदान केंद्रों हेतु 16 टेबल, चक्रों की संख्या 32, बिरनी प्रखंड के 339 मतदान केंद्रों के लिए 15 टेबल, चक्रों की संख्या 23, सरिया प्रखंड के 258 मतदान केंद्रों के लिए 16 टेबल, चक्रों की संख्या 17, बगोदर प्रखंड के 315 मतदान केंद्रों के लिए 19 टेबल, चक्रों की संख्या 17, डुमरी प्रखंड के 452 मतदान केंद्रों हेतु 15 टेबल, चक्रों की संख्या 31 तथा पीरटांड़ प्रखंड के 219 मतदान केंद्रों हेतु 17 टेबल, चक्रों की संख्या 13 की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग, झारखंड, रांची के निर्देशानुसार प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे मतगणना प्रारंभ होगी एवं रात्रि 8:00 बजे तक चलेगी। सामान्यता एक दिन में पांच से सात चक्र मतों की गणना हो सकती है। उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए ही संबंधित प्रखंड के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) पद के अभ्यर्थियों, उनके निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता को मतगणना केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।

#फाइल फोटो


 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *