उत्तराखंड के टनल में फंसे झारखंड के मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए नावाटांड़ स्कूल में प्रार्थना सभा
उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाटांड़ के बच्चों, शिक्षकों व ग्रामीणों ने ईश्वर से की प्रार्थना
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : यह गिरिडीह सीमा से सटे पश्चिमी टुंडी का उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाटांड़ है। सुबह के नौ बज रहे हैं। स्कूल में प्रार्थना हो रही है। यह रोज होने वाली प्रार्थना नहीं है। यह एक विशेष प्रार्थना है। सुदूर क्षेत्र में स्थित इस स्कूल की प्रार्थना में स्कूल
के बच्चों व शिक्षकों के अलावा स्थानीय ग्रामीण भी शामिल हैं। यह प्रार्थना
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में ब्रह्मकमल और यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर सिल्क्यारा और डंडलगांव के बीच निर्माणाधीन टनल में फंसे 40 मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी के लिए चल रही है। विदित हो कि वहां फंसे मजदूरों में झारखण्ड के 15 मजदूर हैं।
सभी 40 मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी के लिए
इस स्कूल में ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर
शिक्षक पंकज कुमार, रविशंकर वर्मा, विजय कुमार, अशोक सोरेन, उमाशंकर वर्मा, बच्चू लाल पंडित, हितलाल महतो, तेजो प्रसाद महतो के साथ सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित थे।