महुदा में अमन चैन की दुआ कर दिया मोहब्बत का पैगाम

0
IMG-20240411-WA0064

महुदा में अमन चैन की दुआ कर दिया मोहब्बत का पैगाम

डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद :: महुदा बस्ती के ईदगाह सहित बारकी, सिंगड़ा, नागदा, कुमारडीह, महुदा बजार, भुरूंगिया, कांडरा, सीमाटांड, नुतनडीह, तेलमोचो, कुंजी, बागड़ा, फुलारीटांड, बांसजोड़ा, माथाटांड, बुदौरा, खरखरी बस्ती, खरखरी कॉलोनी, सिनीडीह, महेशपुर आदि जगहो के मुसलमान भाईयो ने ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर मोहब्बत के साथ अमन चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले मिल कर ईद मुबारकबाद दी। लोग एक माह तक राेजा रखकर इबादत करने के बाद गुरुवार को ईद के अवसर पर सुबह से ही उत्साह दिखा। नमाज के पूर्व मौलाना ने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है। मौके पर मो. आमानुल्ला, मो. जैनुल आबेदीन, हाजी मो. कारी मुनाजीर, मो. आमान, मुखिया बदरूद्दीन अंसारी, मो. वासिफ अली, साहिद हसनैन, जमील अख्तर, रोशन जमील, मो. मयमुल अंसारी, हाजी वाहिद साहब, शेख नवाब, शेख लाला, शेख मुस्तकीम, शेख रहीम, शेख अनवर, शेख चुन्नु, मनीर खान सहित सेंकडों लोग शामिल थे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *