विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

0
IMG-20230115-WA0009

डीजे न्यूज, गिरिडीह  :  जिले के जमुआ प्रखण्ड अंतर्गत जमुआ थाना के निकट, हरला रोड मे विद्याकुलम ट्यूटोरियल्स में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपप्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, विशिष्ट अतिथि शिक्षक राजेश यादव एवं शिवशंकर यादव, मिथलेश वर्मा आदि ने माह दिसम्बर 2022 मे शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उपप्रमुख रबुल हसन रब्बानी ने कहा कि इस प्रकार के संस्थान खुलने से यहां के गरीब एवं मेधावी छात्रों को कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। पहले यह सुविधा जमुआ जैसे क्षेत्र मे नहीं था जिसको विद्याकुलम ने पूरा किया। अब गरीब तबके के विद्यार्थी साइंस की पढ़ाई कर डॉक्टर, इंजीनियर का सपना देख सकते हैं। पिछले साल बोर्ड परीक्षा मे विद्याकुलम के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे। जमुआ मे और अच्छी शिक्षा मिल सके यही मैं कामना करता हुँ। संस्था के संचालक मंजूषा कुमारी ने कहा की सफल होने का कोई शार्ट कट तरीका नहीं है।योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करने के पश्चात् ही सफलता मिलती है। बच्चे को हमारी टीम बहुत समर्पण के साथ गाइड करती है। इस बार से संस्थान द्वारा ओएमआर शीट पर परीक्षा लेकर तुरंत रिजल्ट की घोषणा भी करने लगी ताकि बच्चे बोर्ड परीक्षा मे भी बेहतर कर सके। कक्षा बारहवीं साइंस में रजनी कुमारी प्रथम, रीतिका कुमारी द्वितीय,अंशु कुमारी एवं कशिश कुमारी तृतीय, ज्योतिषा एवं अफसर रजा चतुर्थ, मो. शाबिर एवं शहबाज़ पंचम स्थान प्राप्त किया। कक्षा ग्यारहवीं साइंस में सिद्धी सिंहा प्रथम, संचिका कुमारी द्वितीय, खुशबु यादव एवं सीमा कुमारी तृतीय,काजल कुमारी एवं एनामुल चर्तुथ,अफताब रिजवी, अंभु रॉय और किरण कुमारी पंचम स्थान प्राप्त किया। ग्यारहवीं साइंस मॉर्निंग बैच में मो.अरसद प्रथम, अभिषेक भदानी द्वितीय, रितीक आर्यन तृतीय, मो. अरमान एवं मो. शाकिर पंचम स्थान प्राप्त किया। मौके पर संस्था के शिक्षक सुबोध , संजय , जफ्फीरुल्लाह, प्रभाकर, विक्की , मैनेजर किशोर कुमार, आई.टी. एक्सपर्ट अविनाश वर्मा, विद्यार्थी विनीता, छोटी, काजल, मनीषा, मुस्कान, नम्रता, नीतु, रजनी, राखी, रीतिका, कशिश, कोमल, रूपा, सीमा, इशा, रानी, अंशु , शीतल, अंकिता , पुनम, अंजली, किरण, नम्रता, खुशी, मधु, कीर्ति, कुमकुम, स्वीटी, पिंकी, प्रतीक्षा, राइबा, खतीजा, रुबी, संचिका, सिया, अनुराधा, सुरुचि, स्नेहल, कीर्ति, अमन, अफसर, विनय, बिपीन, नीतिश, दिलबर, जुल्फीकार, कृष्णा, छोटु, अजीत,अभिषेक, जयपाल, गुड्डू, रंजीत, आर्यन, बंटी, हिमांशु, अरबाज, अरमान, पिंकु, पुरुषोत्तम, सागर, सुजल आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *