विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

0

विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली प्रभात फेरी

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के क्षेत्रीय पदाधिकारी राम प्रवेश कुमार के नेतृत्व में आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सुबह 6:30 बजे हाउसिंग कॉलोनी स्थित कार्यालय से गोल्फ ग्राउंड, लुबी सर्कुलर रोड, सिटी सेंटर होते हुए बस स्टैंड, सरदार पटेल नगर तक प्रभात फेरी निकाली गई।

इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के लिए भारत की आजादी के 75वें वर्ष में शुरू किए जा रहे हैं मिशन लाइफ के तहत सात श्रेणियों के अंतर्गत 75 जीवन क्रियाओं यथा ऊर्जा की बचत, पानी की बचत, सिंगल यूज प्लास्टिक में कमी, धारणीय खाद्य प्रणाली, अपशिष्ट कम (स्वच्छता क्रियाएं), स्वच्छ जीवन शैली, इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट में कमी से संबंधित जीवनशैली को अपनाने तथा दैनिक जीवन में सम्मिलित करने का आग्रह आम जनों से किया गया।

प्रभात फेरी के उपरांत बरटांड़ सब्जी मंडी, पुलिस लाइन सब्जी मंडी तथा बेकार बांध में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्परिणाम की जानकारी हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान आम जनों से सिंगल यूज प्लास्टिक के बजाय कपड़े की थैली व्यवहार में लाने की अपील करते हुए कपड़े की थैली का वितरण किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *