खंडोली में पावर सब स्टेशन खुला, शहर में अब पानी की नहीं होगी किल्लत

0
IMG-20221016-WA0003

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
खंडोली में एक डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन का उद्घाटन रविवार को गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं गांडेय के विधायक डॉ० सरफराज अहमद ने संयुक्त रूप से किया।
यह डेडीकेटेड पावर सब स्टेशन खंडोली जलापूर्ति योजना को 24/7 बिजली की आपूर्ति करेगा। साथ ही अगल-बगल के पांच पंचायतों में लगभग 40 से 50 गांवों को भी बिजली की आपूर्ति करेगा। गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को खंडोली जलापूर्ति योजना से पेयजल की आपूर्ति में कई बाधाएं आती थी जिसमें सबसे ज्यादा बिजली का बाधित होना माना गया था । इस डेडिकेटेड पावर सबस्टेशन के होने से अब उससे निजात मिलेगी और जलापूर्ति योजना को 24/7 बिजली मिलेगी । इससे नगर क्षेत्र में रहने वाले को ससमय पेयजल की आपूर्ति होगी।
इस कार्य को करने में विधायक गिरिडीह पिछले 2 साल से फॉरेस्ट क्लीयरेंस तथा पावर सबस्टेशन के इंस्टॉलेशन में आने वाले सभी उपकरणों एवं विभागीय क्लीयरेंस लेने में अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज गिरिडीह को को यह उपहार मिला।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *