पोषण सखियां सरकार की आंख, नाक और कान बनकर समाज में ला रहीं बदलाव : हेमंत
पोषण सखियां सरकार की आंख, नाक और कान बनकर समाज में ला रहीं बदलाव : हेमंत
पुनर्बहाली से गदगद पोषण सखियों ने मुख्यमंत्री और कल्पना सोरेन से मिल जताया आभार
डीजे न्यूज, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से शनिवार को मुख्यमंत्री आवासीय परिसर, कांके रोड रांची में राज्य के विभिन्न जिलों से आईं पोषण सखी दीदियों ने मुलाकात की। इस दौरान पोषण सखी दीदियों ने मुख्यमंत्री को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
पोषण सखी दीदियों ने राज्य सरकार के विगत कार्यकाल में पोषण सखी के पुनर्बहाल के निर्णय पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने सभी दीदियों को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी सरकार आपके हक और अधिकार को पूरा करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। आप सभी पोषण सखी दीदियां सरकार की आँख, नाक और कान बनकर समाज में बदलाव ला रही हैं।”
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आगामी वर्ष आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए और आपका परिवार सुख-समृद्धि के साथ जीवन व्यतीत करे। उन्होंने पोषण सखी दीदियों से कहा कि वे ईमानदारी से अपने कार्यों को अंजाम दें और सरकार की योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में मदद करें।
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि यह सरकार आपके उम्मदों और आकांक्षाओं की सरकार है और राज्य की समग्र विकास प्रक्रिया में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। “हमारी सरकार गांवों से चलने वाली सरकार है और हम अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संवारने के लिए काम कर रहे हैं,” मुख्यमंत्री ने कहा।
इस मुलाकात के दौरान विधायक कल्पना सोरेन और पोषण सखी दीदियों ने मुख्यमंत्री और उनकी सरकार के प्रयासों की सराहना की।