धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते आसनसोल और आनंद विहार के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

धनबाद-कोडरमा-गया के रास्ते आसनसोल और आनंद विहार के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन 

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर धनबाद-गया-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आसनसोल से आनंद विहार के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन  03575/03576 का परिचालन करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी है। गाड़ी सं. 03575 आसनसोल-आनंद विहार पूजा स्पेशल  27 अक्टूबर एवं 03 नवंबर को आसनसोल से 10.15 बजे खुलकर 11.35 बजे धनबाद, 13.00 बजे कोडरमा, 14.05 बजे गया, 15.25 बजे डेहरी ऑान सोन, 15.45 बजे सासाराम एवं  18.10 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 08.05 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।‌ वापसी में, गाड़ी संख्या 03576 आनंद विहार-आसनसोल पूजा स्पेशल दिनांक 28.10.2023 एवं 04.11.2023 को आनंद विहार से 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन    02.25 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं, 03.50 बजे सासाराम, 04.08 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.20 बजे गया, 06.50 बजे कोडरमा एवं  09.00 बजे धनबाद रुकते हुए 10.20 बजे आसनसोल पहुंचेगी ।

 

इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06, शयनयान के 08 कोच तथा सामान्य श्रेणी के 03 कोच होंगे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *