28 सेंटर पर आयोजित होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए दंडाधिकारी व गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति
डीजे न्यूज, धनबाद : पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2024 का आयोजन रविवार 7 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 तक जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित करने के लिए उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन तथा एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद ने संयुक्त आदेश जारी कर सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी तथा गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। परीक्षा राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद, डीएवी प्लस टू हाई स्कूल पाथरडीह, गर्ल्स हाई स्कूल भागा, इंडियन स्कूल ऑफ़ लर्निंग झरिया, स्वतंत्र भारत हाई स्कूल भागा, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह, किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल सिंदरी, झरिया गुजराती हिंदी हाई स्कूल झरिया, सरस्वती विद्या मंदिर श्रमिक नगर, धनबाद पब्लिक स्कूल गोविंदपुर, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक रोड, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, डी-नोबिली स्कूल सीएमआरआई, हाई स्कूल पुटकी, प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर, धनबाद प्राणजीवन एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल कोयला नगर, मारवाड़ी हाई स्कूल आमलापाड़ा झरिया, सेंट एंथोनी हाई स्कूल हिल कॉलोनी धनबाद, प्लस टू जिला स्कूल धनबाद, डीबी खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, रॉय अकेडमी केजी आश्रम, आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन डी ब्लॉक भूली, झरिया राज प्लस टू हाई स्कूल झरिया, झरिया अकेडमी झरिया, डीएवी + 2 हाई स्कूल दरी मोहल्ला धनबाद, बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल कंबाइंड बिल्डिंग तथा मिल्लत अकेडमी झरिया ऊपर कुल्ही में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में लगभग 11000 से अधिक छात्रों के सम्मिलित होने की संभावना है। सभी परीक्षा केंद्रों के लिए स्टेटिक दंडाधिकारी एवं गश्ती दल दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।