क्लस्टर पहुंच गए मतदानकर्मी

0
IMG-20220510-WA0002

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण पूर्वी टुंडी प्रखंड में शनिवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक संपन्न होना है। चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड के कुल 112 बूथों के लिए 13 क्लस्टर बनाए गए हैं। मतदान कर्मियों को आज शुक्रवार को सीधे बूथों में ना भेजकर इन्हीं क्लस्टरों में रखा जा रहा है। यहां से शनिवार की सुबह पांच बजे तक संबंधित बूथों में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए भेजा जाएगा। आज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय फतेहपुर, पीएल इंटरनेशनल स्कूल लटानी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथपुर, बिनोद बिहारी महतो इंटर कॉलेज बडबाद समेत 13 अलग-अलग स्थानों के क्लस्टर पर मतदान कर्मियों को पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में रखा जा रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *