निरसा-गोविंदपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा मतदान

0
IMG-20220527-WA0012

डीजे न्यूज, धनबाद : पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में मतदान चालू हो चुका है। सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की कतार अधिकांश बूथों पर देखी जा रही है। कुछ मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह नौ बजे तक गोविंदपुर प्रखंड में करीब 20 से 22% मतदान हो चुका है। इस दौरान मतदान को निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए इस प्रखंड के कुल 641 भवनों में 785 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां 288633 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के गति की बात करें तो 7:00 से 8:00 के बीच में काफी तेज गति से मतदान हुआ। वहीं दूसरे घंटे में इसकी रफ्तार काफी धीमी रही। वैसे अधिकांश बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार देखी जा रही है। जबकि कुछ बूथों पर पहले घंटे में ही 15 से 20% तक का मतदान हो गया था। लेकिन दूसरे घंटे में मतदान की रफ्तार कमजोर होती चली गई। उम्मीद की जा रही है कि 10:00 बजे के बाद से एक बार फिर मतदाताओं की कतार बूथों पर आने लगेगी और मतदान की प्रक्रिया में तेजी आएगी।
इस बीच जिला प्रशासन ने सभी 785 मतदान केंद्रों पर समय से मतदान शुरू होने का दावा करते हुए कहा कि सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि गोविंदपुर और निरसा प्रखंडों में चल रहे मतदान के दौरान निर्धारित समय तक करीब 70% वोटिंग होने का अनुमान है। इसके लिए वोटरों को प्रोत्साहित करने का काम चल रहा है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *