मतदान केंद्र स्तर की तैयारियों का लिया जायजा
मतदान केंद्र स्तर की तैयारियों का लिया जायजा
डीजे न्यूज, धनबाद : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के निमित्त बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ मतदान केंद्र स्तर पर की जा रही तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने मतदाता जागरूकता समूह (बी ए जी) को क्रियाशील कर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया। सभी बीएलओ को बीएजी की बैठक नियमित तौर पर करते हुए कार्रवाई का प्रतिवेदन संधारित करने को कहा गया। सभी पर्यवेक्षकों को मतदान केंद्र स्तर पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का सत्यापन कर शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। एएमएफ गैप का आकलन कर अविलंब उसे पूरा करने का निर्देश दिया गया। 85 वर्ष से अधिक आयु की मतदाताओं एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यंगता वाले मतदाताओं को चिन्हित कर नियमानुसार प्रपत्र 12 डी वितरण कर उनसे प्राप्त कर अग्रतार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी पर्यवेक्षकों को अपने बीएलओ के साथ बैठक कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के अक्षरश अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।