गिरिडीह में 1092 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू : नमन प्रियेश लकड़ा

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर द्वितीय चरण के मतदान को लेकर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुका हैं। जिसके तहत गांवा प्रखण्ड अन्तर्गत 232 मतदान केन्द्र, तिसरी प्रखण्ड अन्तर्गत 189 मतदान केन्द्र, देवरी प्रखंड अंतर्गत 365 मतदान केंद्र के अलावा बेंगाबाद प्रखण्ड अन्तर्गत 306 मतदान केन्द्र पर मतदाता अपने मतों का उपयोग कर रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी है।
उन्होंने बताया कि
इसके अलावे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से कार्यरत है। संपूर्ण चुनाव क्षेत्र की रिपोर्ट एवं कुशल क्षेम नियंत्रण कक्ष से जानी जा रही है। साथ ही नियंत्रण कक्ष में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यरत हैं। वहीं सुबह 7 बजे से अभी तक मतदान शांतिपूर्वक रूप से चल रही है। इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *