बाघमारा व धनबाद के मतदान केंद्रों पर समय से मतदान शुरू
डीजे न्यूज, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में बाघमारा और धनबाद में आज सुबह 7:00 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निर्देशानुसार क्लस्टर से पोलिंग पार्टियां मतदान से कुछ घंटे पूर्व ही अपने-अपने बूथों पर पहुंच गई और मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की।
मतदाताओं में वोटिंग करने के लिए भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध होकर खड़े है।
हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पेयजल, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध है।
मतदान के द्वितीय चरण में आज बाघमारा के 61 और धनबाद के 12 पंचायतों में चुनाव होने हैं। बाघमारा में 668 व धनबाद में 118 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। बाघमारा में 130541 पुरुष, 115270 महिला व एक थर्ड जेंडर तथा धनबाद में 23712 पुरुष व 20811 महिला मतदाता को लेकर कुल 2 लाख 90 हजार 335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।