25 अगस्त को 1886 बूथ पर खिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

0
IMG-20240823-WA0044

25 अगस्त को 1886 बूथ पर खिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

डीजे न्यूज, धनबाद: पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 25 अगस्त को जिले के 1886 बूथ पर 4 लाख 24 हजार 479 बच्चों को पोलियो की खुराक खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिला समन्वय समिति की बैठक में इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अमित कुमार ने बताया कि पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। वैक्सीन का वितरण भी शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को जिले के 1886 बूथ पर 4 लाख 24 हजार 479 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड में भी बूथ स्थापित किए जाएंगे। वहीं लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 1912 टीम में बनाई गई है। 26 एवं 27 अगस्त को छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की दवा खिलाई जाएगी। शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। जहां से अभियान की निगरानी की जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *