पीरटांड़ के पलमा में अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
पीरटांड़ के पलमा में अवैध महुआ शराब के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
डीजे न्यूज, पीरटांड़ गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के पलमा गांव में पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हरलाडीह पुलिस ने शुक्रवार सुबह छापेमारी कर लगभग 50 जार महुआ, जिसका वजन लगभग साढ़े तीन क्विंटल था, नष्ट कर दिया। महुआ का इस्तेमाल शराब बनाने के लिए किया जा रहा था।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पलमा के वंशी मंडल के यहां शराब बनाने का काम चल रहा है। इस सूचना के आधार पर हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने पलमा गांव में छापेमारी की। वंशी मंडल के घर में लगभग 50 जार महुआ शराब बनाने के लिए रखा गया था। पुलिस ने सभी जार को घर से बाहर निकालकर नष्ट कर दिया और अवैध शराब निर्माण के इस कृत्य पर रोक लगा दी।
हरलाडीह ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है और आगे भी छापेमारी जारी रहेगी। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और अवैध शराब निर्माण के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।