धनवार के दो गृह डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार, हथियार बरामद
धनवार के दो गृह डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार, हथियार बरामद
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
धनवार थाना क्षेत्र में हुई गृह डकैती के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो प्रमुख अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 31 दिसंबर 2024 की रात राजा मंदिर के पास स्थित चंद्रिका पंडित के घर पर 7 अपराधियों के गिरोह ने डकैती डाली थी। इसके बाद, वादी चंद्रिका पंडित के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या-01/25 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के द्वारा गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित शर्मा उर्फ टुटु विश्वकर्मा और आकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया। इन दोनों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए लोडेड देशी पिस्टल, कट्टा, लूटी गई 4 मोबाइल फोन और 4000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इसके अतिरिक्त, 08 दिसंबर 2024 को हुई एक और गृह लूट के मामले में भी पुलिस ने सफलता पाई है। इसमें 2 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चाकू और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
बरामदगी:
1. एक देशी कट्टा
2. एक जिन्दा गोली
3. 04 मोबाइल फोन
4. एक चाकू
गिरफ्तार अभियुक्त:
1. सागर मुंडा, उम्र 20 वर्ष, बागबेगरा, थाना बागबेरा
पुलिस द्वारा की गई कड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना है और आगे की जांच जारी है।