टुंडी से अगवा जमीन कारोबारी को पुलिस ने एक घंटे के अंदर कराया सकुशल मुक्त, तीन अपराधी गिरफ्तार

0

टुंडी से अगवा जमीन कारोबारी को पुलिस ने एक घंटे के अंदर कराया सकुशल मुक्त, तीन अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने फिरौती के दस में से दो लाख रूपये दिलाकर बिछाया जाल और दबोचा, एयरगन व रूपये बरामद

संजीत तिवारी, देवभूमि झारखंड न्यूज, टुंडी, धनबाद : धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार देर रात अपनी लग्जरी कार से गुजर रहे कलियासोल इलाके के जमीन कारोबारी संजय मंडल को महाराजगंज जाने के क्रम में कुछ हथियार बंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया था और दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के महज एक घंटे के भीतर अंदर अपह्रत व्यवसायी को सकुशल बरामद करते हुए पुलिस ने नकली पिस्टल/एयरगन के साथ तीन अपराधियों को धर दबोचा। तीनों अपराधियों के पास से 1.31 लाख रुपये भी बरामद हुई है।

 घटना की जानकारी मीडिया को देते हुए डीएसपी टुंडी संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि व्यवसायी टुण्डी थाना अन्तर्गत महाराजगंज जा रहे थे। इसी बीच काशीटांड के निकट अज्ञात अपराधी उक्त जमीन कारोबारी गाड़ी सहित अपरहरण कर पाटकोल के जंगल में ले गए। अपराधियों के द्वारा संजय मण्डल के मोबाइल नं0-7004928236 से उनके परिजनों पर कॉल कर 10,000,00/- (दस लाख रूपया) फिरौती देने के दबाव डालने लगे। परिजन द्वारा फिरौती मांगने के संबंध में टुण्डी थाना पुलिस को सूचना दी गयी एवं दो लाख रूपये अपराधियों को दे दिया गया। तत्काल इसकी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया गया। पुनः टुंडी एवं पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी के द्वारा पाटकोल जंगल को घेराबंदी कर छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में अपराधी पुलिस का दबाव देखकर अपहृत संजय मण्डल को गाड़ी सहित छोडकर भागने लगे लेकिन उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक फरार हो गया। पकड़े गए अपराधियों में हकीम साह टुण्डी, सिकन्दर साह धरियो महुबनी गोविंदपुर और अफजर साह टुंडी का रहने वाला है। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक एयर गन 1,31000 नगद एवं दो मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *