पूर्वी टुंडी से फरार प्रेमी युगल बरामद, पुलिस ने मंदिर में कराया विवाह
पूर्वी टुंडी से फरार प्रेमी युगल बरामद, पुलिस ने मंदिर में कराया विवाह
अंतर्जातीय। विवाह होने के कारण युवक के पिता स्वीकार करने को अभी भी नहीं हैं तैयार
डीजे न्यूज, पूर्वी टुण्डी, धनबाद : पूर्वी टुण्डी प्रखंड क्षेत्र के जामडीहा गांव से फरार प्रेमी युगल को पूर्वी टुण्डी पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र के ही सुंदरपहाडी गांव से बरामद कर लिया। दोनों को थाना लाया गया और रूपन पंचायत के मुखिया की उपस्थिति में लटानी शिव मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह कराया गया।
फरार युवक के पिता जीतू रजवार ने पूर्वी टुण्डी थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से अपने पुत्र को ढूंढने की गुहार लगाई थी। पूर्वी टुण्डी पुलिस ने मामले का पता किया तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमी युगल को रविवार देर शाम को सुंदरपहाडी गांव से बरामद कर थाना ले आई। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि बरामद प्रेमी युगल के माता-पिता एवं पंचायत के मुखिया को थाने बुलाया गया। प्रेमी युगल आपस में शादी करने को तैयार थे। जिसके बाद रूपन पंचायत के मुखिया सतीश मुर्मू सहित दोनों परिजनों की उपस्थिति में लटानी के शिव मंदिर में प्रेमी युगल का विवाह कराया गया। पूर्वी टुण्डी थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने युवक के पिता को समझा-बुझाकर कर घर भेज दिया। इधर जामडीहा गांव के ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर नवविवाहित जोड़े से युवक के पिता नाखुश हैं क्योंकि युवती स्वजातीय नही है। जिसके कारण आज सोमवार तक भी नवविवाहित जोड़े को युवक के पिता अपने घर पर रखने को तैयार नहीं हैं।