सुरक्षा व्यवस्था देखने अधिवक्ता संघ पहुंची पुलिस
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
न्यायालय के साथ अधिवक्ता कैसे सुरक्षित रहे इसके लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय है। हाल की दिनों में अधिवक्ताओं और न्यायालय पर हुए हमले को लेकर राज्य सरकार कड़ा कदम उठा रही है। राज्य सरकार ने सभी जिले के अधिवक्ताओं को समुचित सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसे लेकर एसपी से रिपोर्ट की मांग की है। इसे लेकर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, डीएसपी संजय राणा, नगर थानेदार सह इंस्पेक्टर रामनारायण चौधरी शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ भवन पहुंचे। तीनों ने संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, संघ के पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, ज्योतिष कुमार, अमित कुमार सिन्हा और अधिवक्ता अजय कुमार सिन्हा से सुरक्षा को लेकर चर्चा की। बताया कि आठ सौ 75 अधिवक्ता संघ में रजिस्टर्ड हैं। इनमें करीब तीस महिला अधिवक्ता भी हैं। तीनों अनुमंडल में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता भी शामिल हैं। पुलिस ने संघ भवन के तीनों प्रवेश द्वार का भी मुआयना किया। मुख्य अधिवक्ता संघ भवन गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर है। मुख्य सड़क से दो प्रवेश द्वार है। वहीं डॉक्टर लेन की ओर एक प्रवेश द्वार है। इन अधिवक्ताओं के बैठने के लिए दो मंजिला भवन है। इस भवन में अधिवक्ताओं के लिए शौचालय है। वहीं महिला अधिवक्ताओं के लिए अलग से शौचालय है। अध्यक्ष सहाय ने बताया कि संघ भवन के अलावा करीब डेढ़ सौ अधिवक्ता एसडीओ कोर्ट के पास बने चार अलग-अलग शेड में बैठते हैं। एसडीपीओ और डीएसपी ने सुरक्षा को लेकर कई जानकारियां ली। संघ और पुलिस दोनों का कहना है कि सुरक्षा अहम है। इसके लिए पुलिस के बनाए गए नियम का साथ देने कहा। अधिवक्ताओं के सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती की बात कही गई।अधिवक्ता संघ भवन में सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं।
न्यायालय प्रवेश को लेकर बना गाइडलाइंस
न्यायालय के साथ अधिवक्ताओं की सुरक्षा को लेकर कदम उठाए गए हैं। न्यायालय में प्रवेश के लिए अधिवक्ता तीन नम्बर के छोटा गेट से प्रयोग करेंगे। यह प्रवेश द्वार जो जिला अधिवक्ता संघ भवन के सामने है। इससे सिर्फ अधिवक्ता और न्यायालय कर्मी ही आवागमन कर सकेंगे। पक्षकार और अन्य लोग को इस गेट से प्रवेश वर्जित रहेगा। नगर थानेदार आरएन चौधरी ने कहा न्यायालय में आवागमन को लेकर बनाए गए नियम का पालन होगा। सदर अस्पताल के सामने दो नम्बर गेट पर मेटल डिटेक्टर लगा हुआ है। इसी गेट से पक्षकारों और अन्य लोगो का प्रवेश होगा। न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है। संघ ने एसडीपीओ और डीएसपी से न्यायालय जाने के लिए सड़क पार करने में होने वाले कठिनाई के बारे में अवगत कराया। कहा तेज रफ्तार से आने जाने वाले वाहन से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।थानेदार ने नो पार्किंग जोन में सब्जी विक्रेता और मोटरसाइकिल खड़ा किए जाने पर कड़ाई करने की बात कही। साथ ही चार पहिया वाहन को सुबह दस बजे से लेकर तीन बजे तक प्रवेश वर्जित कराने पर विचार करने की बात कही।