पीरटांड़ में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी

0
IMG-20241020-WA0104

डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शराब कारोबार पर पाबंदी लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। हरलाडीह ओपी क्षेत्र में शराब बरामदगी के बाद पीरटांड़ पुलिस ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव में पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने गांव के तीन-चार घरों में छापा मारा और सभी स्थानों से बड़ी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।

थाना प्रभारी दीपेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि अवैध शराब का कारोबार न करें और कानून का पालन करें।

इस प्रकार की कठोर कार्रवाई का उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और चुनाव सही तरीके से संपन्न हो सके। पुलिस की इस मुहिम से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *